RAJYA PURASKAR NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI
L.O.C. Mr. HANUMAN (right) with Mr. NAGDEVE (LEFT) A.L.O.C. Mr. HIRALAL RAI Mr. D.S. Patel राज्य पुरस्कार जाँच शिविर ऍन वी एस स्टेट भारत स्काउट & गाइड जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में २० अप्रैल २०१२ से २४ अप्रैल २०१२ तक आयोजित हुआ इसमें जबलपुर संकुले के लगभग २३ स्चूलो ने भाग लिया इस शिविर के लीडर श्री हनुमान प्रसाद एवम सहायक लीडर के रूप में श्री हीरालाल राय जी ने अपनी भूमिका अदा की अन्य स्टाफ इस प्रकार रहे श्री अविनाश कुमार शुक्ल श्री नागदेवे श्री प्रसम श्री काली सर श्री वर्मा श्रीमति कृष्णा श्री मति चौबे श्री मति धुर्वे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ JNV AMERKATAK की प्राचार्य सुश्री कविता सिंह को स्कार्फ पहना के हुआ प्राचार्य सुश्री कविता सिंह ने अपने में सभी विभिन्न नवोदय विद्यालय से पधारे स्काउट & गाइड को शुभकामनाये दी ५ दिवसीय इस शिविर में सभी स्काउट & गाइड ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया एक दिन संध्या समय पर हाइक में पास के गाँव में स्काउट & गा...