23 NATIONAL KHO-KHO MEET 2012
२३ वी राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता २०१२ का शानदार आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय कटनी में हुआ. इसके भव्य शुभारम्भ समारोह में मुख्या अतिथि श्रीमती क्रांति चौधरी जिलाध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्री अशोक सिंह उपस्थित रहे साथ ही नवोदय विद्यालय समिति भोपाल क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद कलीम भी उपस्थित रहे इस समारोह में अतिथियों का स्वागत बैंड पार्टी की सलामी और स्वागत गीत के साथ हुआ धवाजरोहन के बाद शुरू हुई परेड जिसमे पूरे भारत के खिलाडियों ने भाग लिया