KATHAK DANCE & PANDAVANI
१९ ०१ २०१२ को जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा में spicmaccy के सहयोग से कत्थक नृत्य और पंडवानी गायन शैली समारोह का आयोजन किया गया ׀ इस रंगारंग कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ ׀ स्वागत समारोह की बेला जिसमे विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शशिप्रभा दुबे ने अन्तराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकारों को iq"IkxqPN भेंट किया तत्पश्चात प्रख्यात कलाकार महुआ शंकर जी ने अपने नृत्य का शानदार आगाज़ गुरु वंदना के साथ किया साथ ही विभिन्न चक्करों तिहाइयो कवित्तों को अपनी बेजोड़ गुन्घुरुओ की आवाज़ और लाजवाब भावभंगिमाएँ प्रदान कर गरिमामयी प्रस्तुति दी जिसे सारे दर्शक गण अपलक निहारते रहे ׀ उनके संगतकार कलाकारों में वरिश खान हारमोनियम वादक ˌ सलमान खान तबला वादक ˌ नुपुर शंकर गायिका जी उपस्थित रहे ׀ कत्थक नृत्य के बाद आरंभ हुआ पंडव...