ख्याल आता है कंही चुपके से बैठे उदास मन में ये ख्याल आता है तुझे जितना भुलाने की कोशिश करू तू उतना याद आता है हर पल मुझे तेरे गए हुए नगमे तेरी की हुई बातें याद आती है जो सुर्ख फूल कभी गवाह थे हमारे रिश्ते के उनकी खुशबू धीरे धीरे फिर आती है याद कर अक्सर रोता हूँ वो मंज़र पहली मुलाकात के तू आये या न आये तेरे कदमों की आहट दबे पांव आती है वो लम्हा तुम पर नज़र पड़ी थी पहली बार वो जो तुम शरमाई थी खुद से वही तस्वीर दिल में फिर उतर आती है काफी मशहूर हुआ करते थे किस्से तुम्हारी खूबसूरती के अब उन किस्सों की सिर्फ फीकी परछायी नज़र आती है गंवारा न था आपको उन कबतरों का दाना चुगकर उड़ जाना अब कबूतर तो नहीं दिखते पर कबूतरी रोज़ आती है
Popular posts from this blog
हम सत्यवती महाविद्यालय के विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज्ञानोदय यात्रा के अंतर्गत इस शैक्षणीय यात्रा में जाने के लिए अति उत्साहित हैं इस यात्रा के माध्यम से हम विभिन्न स्थानो के बारे में कुछ नयी जानकारी को जानने की कोशिश करेंगे जिसके द्वारा हम अपने परियोजना से उन स्थानो की Mulbhut be aware of the problems
scout camp
०८ १२ २०११ को जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा कटनी में राज्यपाल पुरुस्कार के क्रियाकलाप के अंतर्गत केम्प का आयोजन किया गया जिसमे ०६ स्काउट ने भाग लिया केम्प का आरंभ सुबह ०९ से शुरू हो गया A केम्प का आरंभ स्काउट प्रार्थना के साथ हुआ A इसके बाद सभी स्काउट ने मिलकर अपना तम्बू बांधा ] तम्बू बंधने के उपरांत स्काउट विजेंद्र भगत एवं सचिन बेन ने गजेट बनाने का कार्य संभाला ] स्काउट लक्ष्मीकान्त ] रविशंकर पटेल ] शैलेश साहू एवं अतुल परोहा ने मिलकर स्वादिस्ट भोजन निर्मित किया जिसमे गोभी की सब्जी ] आलू बेगन का Hkjrk ] आलू टमाटर की चटनी और गक्कड़ तैयार किया साथ gh NRrhlx<h चावल भी तैयार किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्राचार्या एवं उपप्राचार्य उपस्थित रहे जिन्होंने इस स्वादिस्ट भोजन का आनंद लिया ...
Comments
Post a Comment