KATHAK DANCE & PANDAVANI




 १९ ०१ २०१२  को जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा में spicmaccy  के सहयोग से कत्थक नृत्य और पंडवानी गायन शैली  समारोह   का आयोजन किया गया ׀ इस रंगारंग  कार्यक्रम का  भव्य शुभारम्भ  माँ सरस्वती की प्रतिमा  पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन  के द्वारा  हुआ  ׀ स्वागत  समारोह  की बेला जिसमे विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शशिप्रभा दुबे  ने अन्तराष्ट्रीय  ख्यातिलब्ध कलाकारों को  iq"IkxqPN   भेंट किया तत्पश्चात प्रख्यात  कलाकार महुआ शंकर  जी ने अपने नृत्य का शानदार आगाज़ गुरु वंदना के साथ किया साथ ही विभिन्न चक्करों तिहाइयो कवित्तों को अपनी बेजोड़ गुन्घुरुओ की आवाज़ और लाजवाब भावभंगिमाएँ  प्रदान कर गरिमामयी प्रस्तुति दी जिसे   सारे दर्शक गण अपलक निहारते रहे ׀ उनके संगतकार कलाकारों में वरिश खान हारमोनियम वादकˌसलमान खान तबला वादकˌ नुपुर शंकर गायिका जी उपस्थित रहे ׀  कत्थक नृत्य के बाद आरंभ हुआ पंडवानी गायन  शैली    में दुशाशन  वध का अदभुत   नज़ारा ׀ इस खुबसूरत    कार्यक्रम को  पद्म   श्री और पद्म भूषण से समान्नित डॉक्टर  श्रीमती तीजन  बाई ने अपने संगतकारो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया  जिसे देखकर  दर्शक गण भाव विभोर हो उठे ׀ कार्यक्रम के अंत में सभी सुविख्यात कलाकारों  को श्रीफल और शॉल भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया ׀ मुख्य अतिथि श्री शैलेश द्विवेदी तहसीलदार बडवारा ने कार्यक्रम को खूब सराहा ׀ विद्यालय के उपप्राचार्य श्री गिरीश कुमार सक्सेना ने सभी कलाकारों  अतिथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया ׀ मंच संचालन श्रीमती प्रीती द्विवेदी ने किया ׀


KATHAK ARTIST 

         

Comments

Popular posts from this blog

RAJYA PURASKAR NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI