ख्याल आता है कंही चुपके से बैठे उदास मन में ये ख्याल आता है तुझे जितना भुलाने की कोशिश करू तू उतना याद आता है हर पल मुझे तेरे गए हुए नगमे तेरी की हुई बातें याद आती है जो सुर्ख फूल कभी गवाह थे हमारे रिश्ते के उनकी खुशबू धीरे धीरे फिर आती है याद कर अक्सर रोता हूँ वो मंज़र पहली मुलाकात के तू आये या न आये तेरे कदमों की आहट दबे पांव आती है वो लम्हा तुम पर नज़र पड़ी थी पहली बार वो जो तुम शरमाई थी खुद से वही तस्वीर दिल में फिर उतर आती है काफी मशहूर हुआ करते थे किस्से तुम्हारी खूबसूरती के अब उन किस्सों की सिर्फ फीकी परछायी नज़र आती है गंवारा न था आपको उन कबतरों का दाना चुगकर उड़ जाना अब कबूतर तो नहीं दिखते पर कबूतरी रोज़ आती है
Popular posts from this blog
हम सत्यवती महाविद्यालय के विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज्ञानोदय यात्रा के अंतर्गत इस शैक्षणीय यात्रा में जाने के लिए अति उत्साहित हैं इस यात्रा के माध्यम से हम विभिन्न स्थानो के बारे में कुछ नयी जानकारी को जानने की कोशिश करेंगे जिसके द्वारा हम अपने परियोजना से उन स्थानो की Mulbhut be aware of the problems
RAJYA PURASKAR NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI
L.O.C. Mr. HANUMAN (right) with Mr. NAGDEVE (LEFT) A.L.O.C. Mr. HIRALAL RAI Mr. D.S. Patel राज्य पुरस्कार जाँच शिविर ऍन वी एस स्टेट भारत स्काउट & गाइड जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में २० अप्रैल २०१२ से २४ अप्रैल २०१२ तक आयोजित हुआ इसमें जबलपुर संकुले के लगभग २३ स्चूलो ने भाग लिया इस शिविर के लीडर श्री हनुमान प्रसाद एवम सहायक लीडर के रूप में श्री हीरालाल राय जी ने अपनी भूमिका अदा की अन्य स्टाफ इस प्रकार रहे श्री अविनाश कुमार शुक्ल श्री नागदेवे श्री प्रसम श्री काली सर श्री वर्मा श्रीमति कृष्णा श्री मति चौबे श्री मति धुर्वे इस कार्यक्रम का शुभारम्भ JNV AMERKATAK की प्राचार्य सुश्री कविता सिंह को स्कार्फ पहना के हुआ प्राचार्य सुश्री कविता सिंह ने अपने में सभी विभिन्न नवोदय विद्यालय से पधारे स्काउट & गाइड को शुभकामनाये दी ५ दिवसीय इस शिविर में सभी स्काउट & गाइड ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया एक दिन संध्या समय पर हाइक में पास के गाँव में स्काउट & गा...
Comments
Post a Comment