KHEL DIWAS



२९ अगस्त २०११ को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर साहब को सभी जगह याद किया गया  नवोदय विद्यालय में खेल दिवस का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहा दो दिन पूर्व से ही विभिन्न खेलो का महाकुम्भ शुरू हो गया था जिसमे छात्रों ने  अपना शानदार प्रदर्शन दिया खेल दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप श्री सौरव सिंह परिहार उपधय्श जिला पंचायत कटनी विशिष्ट अतिथी के रूप में श्री प्रशांत पचौरी जी उपस्थित  रहे कार्यक्रम का आरम्भ मार्शल गार्ड लक्ष्मीकांत और आर्या पचौरी के द्वारा मुख्या अतिथी मंच पर पहुंचे जहा खेलकूद के कप्तान सुदीप पटेल और श्रद्धा राय  ने  पुष्पगुच्छ देकर और बैच  लगाकर स्वागत किया तत्पश्चात छात्रों  के  द्वारा परेड का बहुत ही आकर्षक प्रदर्शन दिया गया कार्यक्रमों  की श्रंखला में विद्यालय की योगा टीम के द्वारा एक योगा का प्ले प्रस्तुत   किया गया जिसे देखकर  सभी दर्शक गण मन्त्र मुग्ध हो गये तदुपरांत एक रिले रेस   का आयोजन किया गया जिसमे खिलाडियों के  द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया गया  जिसमे सीनियरछात्र जूनियर छात्र और जूनियर छात्राओ के वर्ग में शिवालिक सदन  विजयी रहा एवं सीनियर छात्राओ  के वर्ग में अरावली ने जीत दर्ज की इसके बाद परुस्कार वितरण समारोह की शुरुआत हुई जिसमे सभी खेलो के विजयी  टीम को ट्राफी दी गई इसके  बाद मार्चपास्ट के परिणाम घोषित किये गये जिसमे  अरावली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में मुख्य अतिथी ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमे उन्होंने कार्यक्रम को सराहा और छात्रों को आगे बढ़ने  के  लिए प्रेरित   किया  तत्पश्चात विद्यालय के उपप्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Comments

Popular posts from this blog

scout camp