hindi diwas

हिंदी पखवाडा उदघाटन समारोह  एवम काव्यपाठ प्रतियोगिता
१४ सितम्बर  हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है नवोदय विद्यालय में भी हिंदी दिवस का कार्यक्रम हर्षौल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का  आरंभ विद्यालय की प्राचार्य श्री शशिप्रभा दुबे के करकमलो द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण एवम द्वीप प्रज्ज्वलन कर हुआ इस औपचारिक शुरुआत के बाद हिंदी विभाग के प्रभारी श्री सुधाकर शुक्ल द्वारा हिंदी पखवाडा के विभिन्न कार्यक्रमों की सूचना दी तदोपरांत विद्यालय की प्राचार्य श्री शशिप्रभा दुबे ने नवोदय विद्यालय समिति भोपाल  के अधिकारी का सन्देश पढ़कर सभी को सुनाया जिसमे राष्ट्रभाषा हिंदी की अस्मिता व् गरिमा को बनाए रखने  की बात कही गई इस सन्देश के बाद काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सभी बच्चो ने बढ़चढ़ कर  हिस्सा लिया यह  प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई कनिष्ठ वर्ग एवम वरिष्ठ वर्ग कनिष्ठ वर्ग में विकास यादव राहुल देव बर्मन सोनम मिश्र अनादी गौतम आकाश निगम कपिल अग्रवाल संजू सिंह ललित झारिया  रामकैलाश यादव ने भाग लिया उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी शानदार कविताए सुनाई वह्नी वरिष्ठ वर्ग में संजय दीवान शिवम् बंशकार लक्ष्मीकांत दाहिया वैभव नायक विजेंद्र भगत नेहा गुप्ता खुशबु मंडल  विक्रांत पाण्डेय सत्यम चतुर्वेदी शुभांशु चौरसिया ने काव्य का पाठन किया जिसके विषय काफी कसावट लिए हुए  और   समाज के विभिन्न पहलुओ से जुडी हुई थी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्री शशिप्रभा दुबे ने  बच्चो की  प्रतिभा को सराहा और उनके रचनात्मकता को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया अंत में उन्होंने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं  में हिस्सा लेने के लिए कहा कार्यक्रम के दौरान छायांकन का कार्य दीपेन्द्र मौर्य और इन्द्र कुमार ने किया वह्नी उदघोषक के रूप में अपनी भूमिका आयुष लहरिया ने अदा की   

Comments

Popular posts from this blog

RAJYA PURASKAR NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI