ख्याल आता है कंही चुपके से बैठे उदास मन में ये ख्याल आता है तुझे जितना भुलाने की कोशिश करू तू उतना याद आता है हर पल मुझे तेरे गए हुए नगमे तेरी की हुई बातें याद आती है जो सुर्ख फूल कभी गवाह थे हमारे रिश्ते के उनकी खुशबू धीरे धीरे फिर आती है याद कर अक्सर रोता हूँ वो मंज़र पहली मुलाकात के तू आये या न आये तेरे कदमों की आहट दबे पांव आती है वो लम्हा तुम पर नज़र पड़ी थी पहली बार वो जो तुम शरमाई थी खुद से वही तस्वीर दिल में फिर उतर आती है काफी मशहूर हुआ करते थे किस्से तुम्हारी खूबसूरती के अब उन किस्सों की सिर्फ फीकी परछायी नज़र आती है गंवारा न था आपको उन कबतरों का दाना चुगकर उड़ जाना अब कबूतर तो नहीं दिखते पर कबूतरी रोज़ आती है
Posts
- Get link
- X
- Other Apps
मन करता है बहुत हो गयी मोहब्बत अब तुमसे, फिर घर लौटने का मन करता है। मिले थे दोस्त बहुत इस तन्हाई के दौर में , बचपन के दोस्तों से फिर लड़ने का मन करता है। बहुत थक गया हुआ हूँ जवाब देते देते सवालो के , फिर अपनी माँ से फिजूल सवाल करने का मन करता है। वक्त गुजर गया बागो में चुरा चुरा के अमरूद खाने के , फिर अब बाडिया तोड़ बागो में घुसने का मन करता है। हर सफर को बेहतर बनाने की कोशिश में, पीछे छूट गयी बातों को जीने का फिर मन करता है। अक्सर लड़ा करता था अपने छोटे भाई से, अब फिर उसे अपने हांथो से खिलने का मन करता है। कभी तो थोड़े से भर ताल में छक कर नहाते थे, अब भरे हुए तालो से नज़ारे चुराने का मन करता है। कभी तो सिर्फ जीतना ही फितरत थी हमारी, अब जीते हुए मैचों को हारने का मन करता है। सोचता था कि इश्क़ भी क्या गशन चीज़ होगी, अब फिर उससे अज़नबी होने का मन करता है। कभी तो कोशिशें की हर पल उससे जुड़ने की, अब फिर उससे दूर होने का मन करता है। कभी तो सांसो की जगह उसको ही महसूस करते थे, अब फिर अपनी सांसे लेने का मन करता है। कभी तो बिना देखे उसे दिन की शुरुआत नही होती थी, अब नज़र ना मिले...
- Get link
- X
- Other Apps
एक मुलाकात अमित दत्त के साथ मंडी हाउस जाने का मेरा कारण तब और सार्थक हो जाता है जब ललित कला अकादमी में आयोजित किसी कला प्रदर्शनी को पास से निहारने का मौका मिल जाता है। आजकी प्रदर्शनी जिसका शीर्षक था लकीरे और इसके कलाकार थे अमित दत्त जी। हर बार की तरह इस बार भी मै चित्रो का अवलोकन करते हुए आगे बढ़ रहा था तभी एक नई चीज़ ने मुझे आकर्षित किया और वो था उन चित्रो के साथ लगी छोटी छोटी चिटे जिसमे हिंदी में कुछ पंकितयां लिखी थी जो उस कलाकारी के साहित्यक रुप का बखान कर रही थी। उस वक्त वंहा पर कुछ सज्जन आपस में चर्चा भी कर रहे थे तभी मुझे आभास हुआकी उसमे एक शख़्श खुद कलाकार अमित दत्त जी हैं। उनसे बातचीत के दौरान मेने उनसे पूछा की क्या आप कलाकारी के साथ कुछ लिखते है भी ? उन्होंने जवाब दिया कि लिखता हूँ और उन्हें चित्रो के साथ ही लगाता भी हूँ। चर्चा के दौरान उन्होंने अपने कुछ विचार साझा किये जिसमे वो कहते है की हमें कभी भी खूबसूरत कलाकारी करने की कोशिश नही करना चाहिये मसलन जो हमारे विचारो के रूप में दिल से निकल कर तस्वीर के रूप में उतर आये वही सही मायनो में कलाकारी है। उन्होंने कहा कि ए...
Returned Back
- Get link
- X
- Other Apps
it was 19th Feb. 2014 when i wrote my last post in blog. I do not know why i lost my interest in writing Blogs. But today when i saw my blog after a long time i personally feel that i should return back to passionate work i.e. Writing Blog. Meanwhile during my college i experienced a new area of life which is unique in itself and also it provides you a challenging and extraordinary life where problems and enjoyment takes place simultaneously. I would love to write different sections of my college life in different manner so that it will be easy to figure out the loving memories along with a special notion of growth of a person. today i would just write about my beginning of college life.
- Get link
- X
- Other Apps
हम सत्यवती महाविद्यालय के विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज्ञानोदय यात्रा के अंतर्गत इस शैक्षणीय यात्रा में जाने के लिए अति उत्साहित हैं इस यात्रा के माध्यम से हम विभिन्न स्थानो के बारे में कुछ नयी जानकारी को जानने की कोशिश करेंगे जिसके द्वारा हम अपने परियोजना से उन स्थानो की Mulbhut be aware of the problems
23 NATIONAL KHO-KHO MEET 2012
- Get link
- X
- Other Apps
२३ वी राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता २०१२ का शानदार आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय कटनी में हुआ. इसके भव्य शुभारम्भ समारोह में मुख्या अतिथि श्रीमती क्रांति चौधरी जिलाध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्री अशोक सिंह उपस्थित रहे साथ ही नवोदय विद्यालय समिति भोपाल क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद कलीम भी उपस्थित रहे इस समारोह में अतिथियों का स्वागत बैंड पार्टी की सलामी और स्वागत गीत के साथ हुआ धवाजरोहन के बाद शुरू हुई परेड जिसमे पूरे भारत के खिलाडियों ने भाग लिया