KATHAK DANCE SHOW
RANI KHANAM २९ . १२ . ११ को जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा में spicmaccy के सहयोग से कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया जिसमे कत्थक नृत्य की प्रख्यात कलाकार मोतरमा रानी खानम ने अपने सहयोगी कलाकार गायक श्री हसन और तबला वादक श्री नौसाद अहमद की सहायता से कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी दर्शक गण मंत्रमुग्ध हो उठे थे कार्यक्रम का शुभारम्भ कलाकार रानी खानम के कर कमलो से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ तत्पश्चात शुरू हुई स्वागत समारोह की बेला जिसमे विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्री मती अलका विश्वकर्मा ने कलाकार न्रात्यांगना रानी खानम को pushpagucha भेंट किया साथ ही विद्यालय के उपप्राचार्य श्री गिरीश कुमार सक्सेना ने सहयोगी कलाकारों का भी अभिनदन किया स्वागत समारोह के उपरांत आरंभ हुई कत्थक नृत्य की मनभावन प्रस्तुति जिसका आरंभ एक भजन के साथ हुआ कलाकार मोतरमा जी ने कत्थक नृत्य करते हुए इसके सुरों तालो आमदो तिहाई और कवित्त का अनूठा संगम प्रस्तुत किया विभि...