१४ ०१ २०१२ को जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा में अभिव्यक्ति के तत्वाधान में INTER SCHOOL GENIUS QUIZ CONTEST का आयोजन किया गया । इस QUIZ में कटनी जिले के १२ विद्यालयों ने भाग लिया । १२ टीम में से ८ टीमो ने FINAL में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे । कार्यक्रम के आरंभ में डॉक्टर समीर चौधरी को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शशिप्रभा दुबे के द्वारा पुष्पगुचा भेंट किया गया । तत्पश्चात आरंभ हुआ GENIUS QUIZ CONTEST इसमें विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े सवाल पूंछे गए जिसमे विज्ञान ,साहित्य ,सामान्य ज्ञान , समसामयिकी , क्रियाकलाप ,ऑडियो , VISUAL , EVENTS और MONOS से जुड़े रहे । इस में जवाहर नवोदय विद्यालय बडवारा WINNER और BARSDLEY इंग्लिश मीडियम स्कूल कटनी RUNNER । कार्यक्रम के अंत में विजेताओ को पुरुस्कार वितरण ...
Comments
Post a Comment